डेरिल मिशेल ने की डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी, 92 साल में यह कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब अपने नाम करने वाली कीवी टीम इस सीरीज के दौरान संघर्ष करती दिखी और उसे हर मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज से अगर न्यूजीलैंड के लिए कुछ अच्छा रहा है तो वह डेरिल मिशेल की बल्लेबाजी है। मिशेल ने इस सीरीज के हर मैच में शतक लगाया और अपनी टीम को लड़ने का मौका दिया, लेकिन न्यूजीलैंड के बाकी बल्लेबाज उनकी कोई मदद नहीं कर पाए। इसी वजह से यह टीम कोई मैच ड्रॉ भी नहीं करा पाई।
पिछले साल इंग्लैंड को अपने घर में 2-0 के अंतर से हराने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे में कुछ खास नहीं कर पाई। दो अभ्यास मैच में भी उसे एक में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीनों मैच में भी न्यूजीलैंड हारा।