दिवसीय जागरूकता शिविर:खादी ग्रामोद्योग का सूक्ष्म लघु एवं उद्यम मंत्रालय पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम
करौली खेड़ी में आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में कमलनिष्ठा संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत सभागार खेडी के प्रांगण में आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत खेडी के सरपंच लखनलाल मीना एवं विभाग के जिला समन्वयक अधिकारी जयकुमार कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि भारत सरकार शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए रोजगार करने का सुनहरा मौका दे रही है इसके माध्यम से बेरोजगार युवा उद्योग लगाकर ना सिर्फ बेरोजगारी दूर कर सकते बल्कि दूसरों को भी रोज़गार दे सकते है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को मार्जिन मनी एव अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले कृषि आधारित एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, वन आधारित उद्योग, हाथ व कागज एव रेशम उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, बहुलक एव रसायन आधारित उद्योग, ग्रामीण अभियांत्रिकी एव प्रौधोगिकी, वस्त्र एवं सेवा उद्योग को किस प्रकार से स्थापित कर सकते है के बारे में विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इन उद्योगों को लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 50 लाख रुपये तक रोजगार हेतु राशि मिलेगी। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों व महिलाओं को 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। शहरी क्षेत्र में पुरुषों व महिलाओं को 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किया जा सकने वाले लघु एवं कुटीर उद्योगों की जानकारी, परियोजना प्रपत्र, बैक से वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करे इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक कमलनिष्ठा संस्थान के सचिव डॉ डीपी सिंह ने इस मौके पर ही कम्प्यूटर पर किस तरह विभाग की वेबसाइट पर जा कर फार्म भर जाने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यकम का स्थानीय समन्वयन ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर लालजी जाटव, बनवारी गुप्ता, रामस्वरूप पटेल, सवात्रम मीना, जगराम मीना सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।