दून मेडिकल कॉलेज के डॉ. हितेंद्र सिंह बने निदेशालय में उप निदेशक
देहरादून। सरकार ने दून मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हितेंद्र सिंह को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक मेडिकल संवर्ग का चार्ज दे दिया है। अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक का काम देख रहे डॉ अनंत नारायण सिन्हा को कुछ दिन पूर्व ही महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव कर दिया था। वह यहां पर काफी दिनों से अटैच थे और हल्द्वानी प्राचार्य ने शासन एवं महानिदेशक को उन्हें रिलीव करने को चिट्ठी लिखी थी। शासन ने इस पर आदेश भी कर दिया था, लेकिन वह जा नहीं रहे थे, जिससे विवाद की स्थिति बनी थी। मामला सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में सुर्खियां जब बना तब उनका नाम एचएनबी मेडिकल विवि के रजिस्ट्रार के लिए चला। जबकि कुछ दिन बाद संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात एनॉटमी के प्रोफेसर डॉ. एमके पंत को विवि में कुलसचिव पद का भी चार्ज दे दिया था। प्रो. पंत एनॉटमी के एचओडी है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय का काम प्रभावित न हो इसके लिए अब डॉ हितेंद्र सिंह को उप निदेशक का चार्ज दिया गया है। उन्हें डीजी डा. आशीष श्रीवास्तव, अपर निदेशक डा. आशुतोष सयाना, संयुक्त निदेशक डा. एचके बंधु, डा. एमके पंत ने बधाई दी है।