दौड़ प्रतियोगिता में अर्पिता और एहसान रहे अव्वल
देवभूमि एबल ग्रुप की ओर से केवि इंटर कॉलेज में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अर्पिता और बालक वर्ग में एहसान ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ग्रुप की ओर से नकद पुरस्कार दिया गया।
सोमवार को लक्सर के केवि इंटर कॉलेज में देवभूमि एबल ग्रुप की ओर से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गा। इसमें बालिका के लिए 1500 मीटर और बालक वर्ग के लिए 3000 मीटर की दौड़ कराई गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन अंबरीष गर्ग, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, तिलहन संघ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पनियाला रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया।
कोच विकास कुमार दाबकी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिग्विजय दाबकी और पूर्व कोच भारत भूषण ने खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र चौधरी और राहुल चौधरी ने किया। उन्होंनेेेे बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग में एहसान पहले, प्रियांशु दूसरे और भूरा तीसरे स्थान पर रहा।
बालिका वर्ग में अर्पिता सैनी पहले, सोनिया दूसरे और प्राची तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय पुरस्कार के 2100 और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये दिए गए। इस अवसर पर सतवीर प्रधान, संदीप वर्मा, नीरज कुमार, अर्जुन सिंह, शुभम, अचिंतित, मोहित रोहित, वंश, बादल आदि मौजूद थे।