निर्देश:योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए अफसरों को सक्रियता से काम करने के निर्देश
करौली कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय मे आने वाले सभी वर्गों के लोगों को प्राथमिकता व योग्यता के अनुसार विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए समस्त संबंधित अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने छात्र -छात्राओं को छात्रवृति दिलवाने, पात्र महिलाओं को आरएसएलडीसी के तहत सिलाई मशीन प्रशिक्षण दिलाने के साथ -साथ विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार के लिए आत्मनिर्भर बनाने पर बल देने की बात कही। उन्होंने बैठक में महिला व बाल विकास, स्कूल शिक्षा, अल्पसंख्यक विभाग, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा विभाग, गृह विभाग, स्वायत्त शासन विभाग सहित विभिन्न विभागों में चलाये जा रहे 15 सूत्री कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की और इसमें सुधार करने के निर्देश दिये। अल्पसंख्यक अधिकारी श्यामलाल मीना ने 15 सूत्री कार्यक्रम के तहत अब तक प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। एडीएम परसराम मीना, अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह, जीएम डीआईसी के के मीना, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना व नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रकाश चंद मीना आदि उपस्थित थे।