Fri. Nov 22nd, 2024

पदोन्नत होने पर उप शिक्षाधिकारी समेत दो कर्मचारियों को दी विदाई

ब्लॉक के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उप शिक्षाधिकारी समेत कार्यालय के कर्मचारियों की पदोन्नति होने पर सोमवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान शिक्षकों ने प्रोन्नत हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ किए गए कार्यों और यादों को साझा किया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र में सोमवार को ब्लॉक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ ही कार्यालय के कर्मचारियों ने उप शिक्षाधिकारी हिमांशु कुमार श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक अंशुल जांगिड़ और राजेश पाल की पदोन्नति होने पर अन्यत्र कार्यस्थल के लिए जाने को विदाई दी। वरिष्ठ शिक्षक एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने पदोन्नत हुए उप शिक्षाधिकारी को सरल, सौम्य व्यवहार के साथ ही कुशल प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि उप शिक्षाधिकारी श्रीवास्तव के कार्यकाल में ब्लॉक की प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार हुआ है। जूहा शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा चौहान ने कहा कि उप शिक्षाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सकारात्मक प्रयास करने के साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने पदोन्नत हुए अधिकारी समेत कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के साथ ही छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के लिए कार्य किए गए हैं। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में विभाग के ब्लॉक कार्यालय की कार्यसंस्कृति में सकारात्मक बदलाव आया है। छात्रों एवं शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जा रहा है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री बीरबल कश्यप ने पदोन्नत हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दीं। इस दौरान बीईओ वीपी सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रभु लाल केष्टवाल, प्रभारी संकुल समन्वयक हरजिंदर सिंह, राम नारायण रतूड़ी, संजय प्रजापति, मनोज राठौर, नरेश चौधरी, मुज्जमिल हयात, यशवीर, प्रशासनिक अधिकारी मुकेश ममगाई, पुष्पेंद्र, पदम शर्मा, सुनील, नागेंद्र, प्रविंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *