रामनगर (नैनीताल)। रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर पांच दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला में बच्चों को जैव विधिवता के बारे में समझाया गया। उन्हें वन्यजीवों के पहचान आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कोतवाल अरुण सैनी और विशिष्ट अतिथि सल्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएम पांडे रहे।
कार्यशाला के समापन पूर्व बच्चों ने कोसी नदी किनारे कार्यशाला एक्सपर्ट दीप रजवार और राजेश भट्ट के साथ भ्रमण कर उस क्षेत्र की जैव विविधता को समझा। दोनों फोटो विशेषज्ञों ने बच्चों को वन्यजीवों के पांवों के निशान दिखाते हुए जानवरों के संबंध में जानकारी दी। दीप रजवार ने गटार पर गीत भी पेश किएष राजेश भट्ट ने पेड़ों से दोस्ती कार्यक्रम कराया। कार्बेट पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा के दिशा निर्देशन में बच्चों ने धनगढ़ी म्यूजियम भी देखा और वहां की तमाम गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली।
समापन सत्र में बच्चों के पांच दिन की गतिविधियों पर 20 पन्नों की मैगजीन भी प्रकाशित तकी गई। इसका संपादन प्रतिभागी नानकमत्ता पब्लिक स्कूल की ग्यारहवीं की छात्रा दीपा पोखरिया ने किया है। मैगजीन में पंद्रह से अधिक बच्चों ने अपने पांच दिन के संस्मरण, गतिविधियों और खींचे गए फोटो को स्थान दिया गया है। दीप मेलकानी ने मनोरंजक खेल कराए। मुख्य अतिथि अरुण सैनी ने कहा कि कार्यशाला से प्रतिभागी बच्चों को अच्छा लाभ मिला है। प्राचार्य डॉ. बीएम पांडे ने कहा कि भावी पीढ़ी का दायित्व है कि वह प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करें। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक नवेंदु मठपाल, अतुल मेहरोत्र, परमजीत सिंह, रविंद्र बिष्ट, हरिशंकर देव, हरिशंकर ममगाई, प्रमोद, तरुण मौजूद रहे।