स्वास्थ्य, धन से अधिक महत्वपूर्ण: डा. चोर्डिया
बाबूगढ़ स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मेडिसिन फ्री लाइफ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को दवाइयों को सेवन किए बिना स्वस्थ जीवन जीने के तौर तरीके बताए गए।
महाराष्ट्र के पुणे से पधारे डा. प्रवीण चोर्डिया ने बताया कि आधुनिक सुविधायुक्त जीवन शैली के कारण मनुष्य के जीवन से अच्छा स्वास्थ्य और प्रसन्नता दोनों गायब हो गए हैं। अनेकों साध्य और असाध्य रोगों ने हमें घेर लिया है। हमारा खानपान बहुत दूषित हो चुका है। कीटनाशकों के प्रयोग से उपजे खाद्य पदार्थों के उपयोग से मनुष्य के शरीर में बेहद घातक तत्व विद्यमान हो जाते हैं। हमने ऐसी आराम पसंद जीवन शैली अपना ली है जिसके कारण हम अपने ही शरीर का सम्मान नहीं कर रहे हैं। इन सभी परेशानियों से मुक्ति का उपाय बताते उन्होंने कहा कि प्रकृति में अद्भुत शक्ति है और हमें इसके निकट आना होगा। प्रकृति के निकट रहकर ही हम जीवन की गहराई अनुभव कर सकते हैं। कहा कि प्रकृति ने हमें बनाया है तो प्रकृति के अनुशासन के साथ ही हमें चलना होगा। स्वास्थ्य, धन से अधिक महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही डा. निखिल कोठारी ने दवाई मुक्त जीवन जीने के कारगर उपाय बताए। इस दौरान पूर्व काबीना मंत्री नवप्रभात, डा. हंसराज अरोड़ा, डा. विजय कुमार जैन, डा. दिनेश भंडारी, उमाकांत अग्रवाल, डा. नरेश राणा, डा. विरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।