Fri. Nov 22nd, 2024

जनपद के पांच छात्र-छात्राओं को मिला 2022 का बाल रत्न पुरस्कार

अगस्त्यमुनि। मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में जिले के पांच छात्रों को बाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही 59 शिक्षकों, तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आठ स्कूलों को भी सम्मानित किया गया।

यहां आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कहा कि मिशन शिक्षण संवाद, शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे नवाचार कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रहा है। मुख्य शिक्षाधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने शिक्षक समाज से शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता से अपनी योग्यता को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्रा अंजलि, स्नेहा, अंशिका, आंचल और छात्र रोहित भट्ट को बाल रत्न 2022 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षिका सरोज डिमरी, किरण नैथानी, उर्मिला पंवार, आनंद प्रभा नेगी सहित 19 शिक्षकों को अनमोल शिक्षक सम्मान व 40 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान और आठ विद्यालयों को मेरा विद्यालय मेरा गौरव सम्मान से नवाजा गया। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक नागेंद्र बर्त्वाल ने कहा कि समर कैंप में प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यतानुसार प्रेरित करना जरूरी है। संवाद के जिला संयोजक कमल सिंह बिष्ट ने मिशन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट के प्राचार्य विनोद प्रसाद सेमल्टी और संचालन गढ़वाल संयोजक माधव सिंह नेगी व हेमंत चौकियाल ने किया। इस मौके पर शिक्षक नेता विक्रम झिक्वांण, दिनेश भट्ट, मगनानंद भट्ट, जगदीश वर्धन, गजेंद्र रौतेला, रीता सेमवाल, डॉ. गुरुप्रसाद सती, कुसुम भट्ट सहित उत्तराखंड के कई जिलों से शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *