माजरी ग्रांट के 6 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेरिट छात्रवृत्ति योजना के परिणाम घोषित हो गए हैं। इसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजरीग्रांट के छह छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। इन छात्रों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक प्रत्येक वर्ष बारह हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
विद्यालय के शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा डोईवाला के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सागर ने बताया कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजरी ग्रांट के समीर खान, सलोनी, आर्यन, सार्थिक, मीना और चांदनी ने पास की है। जनपद देहरादून के 68 छात्रों ने ये परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के खातों में प्रतिवर्ष धनराशि भेजी जाएगी। इसके लिए छात्रों को हर साल परीक्षा में 55 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने होंगे।