आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया जारी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने युवाओं को उनकी रुचि अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित ट्रेडों में प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र ने बताया कि बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने को वर्तमान में जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग एवं ऊखीमठ में डीजीईटी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी व्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने के लिए नोडल संस्थान रुद्रप्रयाग में फैसिलिटी सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा जिले में विभिन्न 21 गांवों में कौशल रथ के माध्यम से भी जनसंपर्क कर संस्थानों में संचालित व्यवसाय संबंधी जानकारियां युवाओं को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग स्थित संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल, फीटर, वायरमैन एवं वैल्डर तथा ऊखीमठ में संचालित प्रशिक्षण संस्थान में व्यवसाय-कटिंग-स्वीइंग में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।