Fri. Nov 22nd, 2024

नगरनिगम और पीसीबी ने परखी निजी अस्पतालों की व्यवस्था

काशीपुर। अस्पतालों में कचरा प्रबंधन और चिकित्सा अपशिष्टों के निस्तारण को जांचने के लिए एसडीएम के नेतृत्व में पीसीबी और नगरनिगम की टीमों ने कई अस्पतालों में चेकिंग की। तीन अस्पतालों में कचरे का अलग अलग होना मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। निगम ने तीनों अस्पतालों से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला है।

डीएम के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी और निगम के एसएनए आलोक उनियाल ने विभागीय टीमों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने बाजपुर रोड पर अनिता मेमोरियल, ग्लोबल हॉस्पिटल के अलावा आयुष्मान मल्टी स्पेशलिस्ट, नव्या अस्पताल, सूद हॉस्पिटल, सेवा हॉस्पिटल और स्पर्श अस्पताल में मानकों को परखा।

टीम को तीन अस्पतालों में सूखा और गीला कचरा चिकित्सीय अपशिष्टों के साथ मिला होना पाया। निगम के एसएनए आलोक उनियाल ने बताया कि अस्पतालों में इंजेक्शन (सिरिंज), इलाज के दौरान निकले खून की सफाई के बाद बची रुई, घाव से हटाई गई रुई, मलहम पट्टी आदि मेडिकल बेस्ट खुले में फेंके जा रहे हैं।
उनियाल ने बताया कि कचरे का सही प्रबंधन न करने पर तीन अस्पतालों से पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल के सुरक्षा, सफाई और पर्यावरण से संबंधित मानकों में भी कमियां पाईं गईं। इसके लिए तीन अस्पतालों को नोटिस भेजेंगे। बताया कि सेवा अस्पताल के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *