Sun. May 11th, 2025

सहसपुर के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण समेत 10 पदक जीते

रक्षते मार्शल आर्ट एकेडमी सहसपुर ने राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में 10 पदक अपने नाम किए। मंगलवार को एकेडमी में पहुंचने पर पदक विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

एकेडमी के कोच अमन राठौर और साक्षी शर्मा ने बताया कि 27 जून को परेड मैदान में संपन्न हुई 11वीं वुशु चैंपियनशिप में पीहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही अनुराग, शानउर रहमान, मनीषा चौहान, दीपांशु ने रजत पदक पर कब्जा किया। जबकि रियाज, बादल सिंह, वंशिका, कशिश ने कांस्य पदक जीता। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को एकेडमी के स्टॉफ और अन्य खिलाड़ियों ने सम्मानित किया। कोच ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों से अन्य खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान प्रमोद कुमार, खुशीराम राठौर, अनुराग प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *