Fri. Nov 22nd, 2024

गलत आंकड़े सही नीति निर्धारित करने में सफल नहीं होते

लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में सांख्यिकी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। बुधवार को अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक काल में आंकड़ों के बगैर सटीक भविष्यवाणी करना असंभव है। सतत विकास के लिए आंकड़ों का सही से विवेचन किया जाना चाहिए।

डॉ. रामधन नौटियाल ने कहा कि अगर आंकड़ों का भलीभांति अध्ययन किया जाए तो बेहतर तरीके से नियोजन किया जा सकता है। डॉ. ममता गंगवार ने पीसी महालनोबीस की डिस्टेंस थ्योरी और सैंपलिंग के विषय में बताया। डॉ. स्वाति जोशी ने कहा कि सांख्यिकी संख्याओं का विज्ञान है जो आंकड़ों से व्यवहार सिखाता है। डॉ. एके द्विवेदी ने कहा कि आंकड़े सत्य होने चाहिए, गलत आंकड़े सही नीति निर्धारित करने में सफल नहीं हो पाते।

डॉ. सुमन पांडेय ने भूगोल विषय में संख्याओं का महत्व बताया। डॉ. दीपक जोशी ने सांख्यिकी दिवस मनाने की सार्थकता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र मौनी, चंद्रा जोशी, डॉ. चारु गड़कोटी, डॉ. मीनाक्षी जोशी, डॉ. कन्हैया लाल गुप्ता, डॉ. सरोज यादव, डॉ. रीना चौरसिया सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
पिथौरागढ़ में मनाया 16वां सांख्यिकी दिवस
पिथौरागढ़। विकास भवन सभागार में 16वां सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीडीओ अनुराधा पाल ने बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना बनाने वाले डॉ. पीसी महालनोबिस के जन्म दिवस पर उन्होंने सभी शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों, बुद्धिजीवी वर्गों को सांख्यिकी दिवस की बधाई दी। अर्थ एवं संख्या विभाग ने गोष्ठी और वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई। बैठक में अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी गणेश चंद्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *