संगीत कार्यशाला में बच्चों ने विभिन्न रागों में दी प्रस्तुतियां
हल्द्वानी। हिमालय संगीत शोध समिति की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन संगीत कार्यशाला के समापन पर विद्यार्थियों को राग और तालों की जानकारी दी गई।
जेके पुरम मुखानी स्थित केंद्र में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल घिल्डियाल और संगीतज्ञ डॉ. पंकज उप्रेती ने विद्यार्थियों को संगीत की बारीकियों के बारे में बताया। इस मौके पर आचार्य धीरज उप्रेती के निर्देशन में बाल और किशोर कलाकारों ने विभिन्न रागों में प्रस्तुतियां भी दी।
कार्यशाला में पंकज जोशी, शुभम मठपाल, लोकेश कुमार, शुभम पोखरिया, राजा बाबू, नेहा बुडलाकोटी, अंकित खोलिया, कुशाग्र, उत्कर्ष, अंकित, नीरज, तेजस, वेदांश, परिनिता, दक्ष, दिव्यांश, प्रग्या, अवनि मौजूद रहे।