एमबीबीएस छात्रों की फुटबॉल लीग का आगाज
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में फुटबॉल प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, डॉ. अशोक कुमार एसोसिएट प्रोफेसर पीडियाट्रिक्स डॉ. सुशील ओझा एसोसिएट प्रोफेसर नेत्र रोग विभाग, डॉ. अनुपमा आर्य एसोसिएट प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. अनिल जोशी प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष अस्थि रोग विभाग एवं डॉ. अभय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर शल्य चिकित्सा विभाग ने पहुंचकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि इस तरीके का खेल प्रतियोगिता छात्रों में अनुशासन एवं संघर्षशीलता का भाव लाता है, अभी के समय में खेल प्रतियोगिताओं का महत्व और बढ़ जाता है, जबकि छात्रों के बीच नशे एवं अन्य नकारात्मक गतिविधियों में ललिता बढ़ती जा रही है। छात्रों में खेल भावना का विकास शिक्षा के साथ एक अनिवार्य घटक है। कोविड-19 के बाद खेल प्रतियोगिताओं या खेल भावना से नकारात्मक विचारों को भी बचा जा सकता है।