Mon. Nov 18th, 2024

गरुड़ के परीगांव में बनेगा मेडिकल कॉलेज

बागेश्वर/गरुड़। गरुड़ तहसील क्षेत्र के द्यौनाई ग्राम पंचायत के परीगांव में मेडिकल कॉलेज निर्माण की कवायद होने लगी है। डीएम विनीत कुमार ने मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित 500 नाली जमीन का निरीक्षण किया। सीएमओ को जल्द मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डीएम ने विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चयनित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आरके पांडेय ने बताया कि चयनित जमीन में 200 नाली राज्य सरकार की और 300 नाली जमीन नाप भूमि है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी और सुनील दोसाद ने कहा कि मेडिकल कालेज हेतु परीगांव बेहद मुफीद स्थान है। यहां कॉलेज बनने से बागेश्वर के साथ चमोली और अल्मोड़ा जिले को लाभ मिलेगा। द्वाराहाट, चौखुटिया, ग्वालदम, थराली, देवाल आदि क्षेत्रों के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित भूमि के दोनों ओर नदियां हैं। जिससे कॉलेज के लिए आसानी से पेयजल योजना बनाई जा सकती है। वहीं कॉलेज तक की सड़क भी बन चुकी है। डीएम कुमार ने भूमि की भू-वैज्ञानिक जांच कराने व प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश सीएमओ को मौके पर दिए।

डीएम ने डंगोली के मेलाडुंगरी में बने हेलिपैड को हेलिपोर्ट के रूप में विस्तारित करने के लिए भूमि का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, डिप्टी सीएमओ हरीश पोखरिया, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, जनप्रतिनिधि महेश बिष्ट, घनश्याम जोशी, देवेन्द्र गोस्वामी, मंगल सिंह राणा आदि मौजूद र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *