दो शिफ्टों में चलेगी ओपीडी
डाक्टरों ने कोरोना काल में जो मिसाल उत्तराखंड के लिए पेश की, वह अन्य कहीं पर मिलनी मुश्किल है। डाक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना मरीजों का बेहतरीन ढंग से इलाज किया, जिससे जान बचाई जा सकी।
उपरोक्त बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को डॉक्टर्स-डे पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून और ग्राफिक एरा अस्पताल के सहयोग से राजपुर रोड स्थित एक होटल में भारत रत्न डॉ. बीसी रॉय की स्मृति में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते हुए कही। इस मौके पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से किए सम्मानित गया। कैबिनेट मंत्री ने घोषणा की कि अगले साल डॉक्टर्स-डे पर नीति बनाकर डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 लोगों को सम्मानित किया गया।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जयंत नवानी को भी दिया गया। आकाशवाणी उत्तराखंड केंद्र के विनय ध्यानी, सामाजिक कार्य के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य मिशन के डॉ. कपिल त्यागी, डॉ. तनुश्री, डॉ. अवनी कंसल, शिक्षा क्षेत्र में सेंट जोसेफ्स एकेडमी के प्रधानाचार्य ब्रदर जायसलीन, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. विपुल कंडवाल, पत्रकारिता के क्षेत्र में अंकुर अग्रवाल, मनीष भट्ट और विमल पूर्वाल आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम चेयरमैन डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. प्रदीप शारद, डॉ. सुधांशु कालरा, भारतीय चिकित्सा संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. जेएस खुराना, सचिव डॉ. अजय खन्ना, भारतीय चिकित्सा संघ देहरादून के अध्यक्ष डॉ. आलोक सेमवाल, सचिव डॉ. अखिल कुकरेजा आदि मौजूद रहे।