Fri. Nov 15th, 2024

मोर्गन की आक्रामक कप्तानी शैली को फॉलो करेंगे बटलर, इंग्लैंड की टी20 और वनडे की कप्तानी मिलने के बाद दिए रिएक्शन

इंग्लैंड के नए टी20 और वनडे कप्तान जोस बटलर अपने पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन  के अंदाज में ही टीम को लीड करते नजर आएंगे. इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम की कप्तानी मिलने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए जोस बटलर ने खुद यह बात कही. उन्होंने कहा कि वह मोर्गन की अल्ट्रा अटैकिंग स्टाइल में टीम को लीड करने के तरीकों को अपनाएंगे.

स्काय स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बटलर ने कहा, ‘मैं मोर्गन नहीं हो सकता लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि जिस अल्ट्रा अटैकिंग स्टाइल में खेलते हुए उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में टीम को प्रोत्साहित किया, उस शैली को मैं अपनाने में सफल रहूंगा. वह लोगों को एक खास अंदाज में खेलने का कहते थे. साथी खिलाड़ी होने के नाते आप अपने कप्तान को जब ऐसे देखते हैं तो सोचते हैं कि चलों उनका साथ दें और उन्हें फॉलो करें.’ बटलर यह भी कहते हैं कि मोर्गन को किसी न किसी तरह इंग्लिश क्रिकेट से जुड़ा रहना चाहिए. वह कहते हैं, ‘आप इस तरह के महान दिमाग को जाया नहीं कर सकते.’

इयॉन मोर्गन के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जोस बटलर को इंग्लैंड की टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. मोर्गन की लीडरशिप में ही इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी (50 ओवर) अपने नाम कर सका था.

कोडेड सिग्नल सिस्टम का उपयोग जारी रहेगा
बटलर ने यह भी बताया कि वह अपनी कप्तानी के दौरान कोडेड सिग्नल सिस्टम का उपयोग करना जारी रखेंगे. इस सिस्टम को पिछले 18 महीने में टीम के एनालिस्ट नाथन लीमन ने लागू किया है. जोस बटलर ने कहा है कि इस तरह के डेटा का उपयोग नहीं करना बेवकूफी होगी. लेकिन इसमें खास बात यह है कि आप इसका उपयोग कैसे करते हैं. मैं इसे एक अतिरिक्त जानकारी के रूप में देखता हूं जो हमारे लिए उपलब्ध होती है. इसका उपयोग हम करते हैं या नहीं, यह हम पर निर्भर करता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *