राहुल द्रविड़ ने बुमराह को जमकर सराहा, कैप्टेंसी को लेकर किया यह दावा
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए पहली बार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान संभालने का मौका मिला है. बुमराह की कप्तानी को लेकर हालांकि कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बुमराह को ऐसा क्रिकेटर बताया है जो कि खेल को बेहतरीन ढ़ंग से समझता है.
द्रविड़ ने बुमराह की जमकर तारीफ की है. टीम इंडिया के कोच ने कहा कि तेज गेंदबाज एक बहुत ही विचारशील व्यक्ति हैं जो खेल को अच्छी तरह से समझते हैं. द्रविड़ ने कहा, “मुझे लगता है कि बुमराह एक बहुत ही विचारशील व्यक्ति है, खेल को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. साथ ही वह टीम की कमान संभाल सकते हैं, जो एक लीडर के रूप में बहुत महत्वपूर्ण है. गेंदबाजी में बदलाव, क्षेत्र में बदलाव स्पष्ट रूप से समय के साथ बेहतर होगा. यह एक नई चुनौती है.”
द्रविड़ को है यह उम्मीद
द्रविड़ ने खुलासा किया कि उन्होंने बुमराह के साथ अपनी गेंदबाजी को संभालने के साथ-साथ टीम की कप्तानी करने की चुनौती पर बातचीत की. उन्होंने कहा, “एक तेज गेंदबाज के लिए कप्तान बनना आसान नहीं है, उन्हें अपनी गेंदबाजी के बारे में भी सोचना होगा. उसके साथ कुछ बातचीत की है और उन्होंने कहा है कि हमें एक गेंदबाज के रूप में उनकी और जरूरत है. कप्तानी एक ऐसी चीज है जिससे आप बेहतर होंगे. जब आप इसे और अधिक करते हैं.
भारत अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम का सामना कर रहा है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से जीत कर आ रहा है, खासकर बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के क्रमश: कप्तान और मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के बाद टीम अलग लेवल की क्रिकेट खेल रही है. लेकिन द्रविड़ को यकीन है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में उच्च गुणवत्ता बुनियादी बातों पर कायम रहते हुए इंग्लैंड को चुनौती देगी