Fri. Nov 15th, 2024

नाथन लियोन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप-10 में बनाई जगह, जानें

ऑस्ट्रेलिया ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट में 436 विकेट लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूचीं में दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

नाथन ने भारत के कपिल देव (434), श्रीलंका के रंगना हेराथ (433) और न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में 800 सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। श्रीलंका की दूसरी पारी में लियोन और ट्रेविस हेड ने चार-चार विकेट झटके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन सुबह पहली पारी में आठ विकेट पर 313 रन से खेलना शुरू किया। तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने पैट कमिंस (26) को अपनी यॉर्कर का शिकार बनाया। फिर उन्होंने इन-स्विंगर से मिशेल स्वेपसन (01) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी 321 रन पर खत्म की।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार 109 रन से आगे था। श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में केवल 113 रन ही बना सकी जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल पांच रन का लक्ष्य मिला और डेविड वॉर्नर ने चार गेंद में मैच खत्म कर दिया। कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हेड (4/10)ने 17 गेंद के अंदर चार विकेट झटक लिए।

उन्होंने पिछले 26 टेस्ट मैचों में केवल एक विकेट लिया था। लियोन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए पहली पारी में 90 रन देकर पांच विकेट और दूसरी पारी में 31 रन देकर चार विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि नाथन ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट आठ जुलाई से गॉल में ही खेला जाएगा। मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में 77 रन बनाने वाले कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *