Sun. Nov 17th, 2024

शिविर में बच्चों को दी कई जानकारी

जीआईसी नगर में आयोजित सात दिवसीय समर शिविर का समापन हो गया है। शिविर में बच्चों को संगीत, क्राफ्ट, योगा, भरतनाट्यम सहित कई विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में जीजीआईसी, जीआईसी, नगर पालिका संख्या-11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर मुख्यालय पौड़ी में बच्चों का सात दिवसीय समर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञों ने बच्चों को विभिन्न जानकारियों के साथ ही प्रशिक्षण प्रदान किया। अध्यापिका जयंती पुरोहित ने बताया कि छात्रों की अभिरुच‌ि के अनुरूप शिविर में सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कहा उत्तराखंडी लोक संगीत, लोक गायन, लोक नृत्य की विविधताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि छात्रों को योग, उसके महत्व, युवा पीढ़ी की सहभागिता के बारे में बताने के साथ-साथ अनेक योग क्रियाओं का अभ्यास भी कराया गया। पुरोहित ने बताया कि घर में ही पड़ी अनेक वस्तुओं को क्राफ्ट के माध्यम से सजावटी सामग्री बनाए जाने और भरतनाट्यम नृत्य का प्रशिक्षण भी छात्रों को दिया गया। समर शिविर में सत्रों का संचालन व निर्देशन मोहन चंद्र घिल्डियाल व जयंती पुरोहित ने किया। तकनीकी सहयोग अनुराग रावत और शिव दत्त ने दिया। शिविर के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य विमल चंद्र बहुगुणा ने पूरी टीम की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *