हेमा संयुक्त मंत्री और सुयन संगठन मंत्री बनीं
उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग की मंडलीय बैठक में कर्मचारी हितों से जुड़े विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस दौरान संघ की कार्यकारिणी का विस्तार कर राइंका भटवाड़ी उत्तरकाशी की हेमा गुप्ता को संयुक्त मंत्री और पौड़ी की सुयन सती को संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया।
रविवार को देहरादून रोड ऋषिकेश में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग की मंडलीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। देर शाम तक चली बैठक में संघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कार्यकारिणी में टिहरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मकान सिंह चौहान को संरक्षक चुना गया। जबकि राघवानंद सती देहरादून को मुख्य सलाहकार, बीएस कपरूवाण को कोषाघ्यक्ष, चंद्रपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतेंद्र प्रचार मंत्री और रामचंद्र सिंह नेगी को ऑडिटर चुना गया। मंडलीय अध्यक्ष प्रकाश स्वरूप तिवाड़ी की अध्यक्षता में चली बैठक में महामंत्री तोताराम रतूड़ी, सुरेंद्र सिंह पंचोला, जयकृत सिंह कठैत, दिनेश पंवार, सरिता पंवार, रजनी चमोली आदि मौजूद रहे