कप्तानी मिलने पर और खतरनाक हो जाते हैं तेज गेंदबाज, कमिंस के बाद बुमराह भी कर रहे कमाल
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लंबे समय बाद किसी गेंदबाज को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। हालांकि, बुमराह सिर्फ इस मैच के लिए भारत के कप्तान हैं, लेकिन बतौर कप्तान बुमराह ने पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में कुल 35 रन बटोरे। इसमें 29 रन उनके बल्ले से आए थे। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर रहा। इससे पहले रॉबिन पीटरसन ने अपने ओवर में 28 रन दिए थे।
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बुमराह ने कमाल किया और इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। मौजूदा सीरीज में वो 21 विकेट ले चुके हैं। अभी भी उनके पास विकेटों की संख्या में इजाफा करने का मौका है।