ड्रेनेज सिस्टम की योजना पर जल्द काम होगा: मेयर
ऋषिकेश में बरसात के दिनों में सड़कों पर होने वाले जलभराव से नगर निगम प्रशासन जल्द छुटकारा दिलाएगा। ड्रेनेज योजना के लिए नगर निगम प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।
रविवार को दून मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी 6 जुलाई को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। कहा कि दशकों से शहर की ड्रेनेज व्यवस्था मानसून के मौसम में लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करती रही है। उनके चुनाव घोषणा पत्र में नगर की ड्रेनेज व्यवस्था को सुधारने का वादा भी शामिल था। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने एक प्रोजेक्ट का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा था। इस पर जल्द ही कार्य शुरू होना है। योजना में कोई चूक ना हो इसके लिए 6 जुलाई को निगम में तमाम संबधित विभागों, पार्षदों तथा व्यापारिक प्रतिनिधियों की बैठक की जाएगी।