श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की टीम ने किया डिग्री कालेज का निरीक्षण
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने साहिया स्थित एसएमआर पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय में शुरू किए जाने वाले व्यवसायिक कोर्स के संबंध में आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
साहिया के सरदार महिपाल राजेंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन व पीजी डिप्लोमा इन योगिक साइंस पाठ्यक्रमों के संचालन की तैयारी महाविद्यालय प्रशासन की ओर से की जा रही है। इसी क्रम में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों की टीम ने महाविद्यालय पहुंचकर मौका मुआयना किया। कक्षा, लैब व कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के संचालन के लिए अनुबंध पर लिए गए होटल का भी मौका मुआयना किया।
डिग्री कॉलेज के चेयरमैन अनिल सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान में कॉलेज में कई विषयों में स्नातक व स्नातकोत्तर की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के निवासी छात्र-छात्राओं को रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रबंधन व्यवसायिक कोर्स प्रारंभ करने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेणू गुप्ता, दीपक बहुगुणा, डॉ. रवि कुमार, मनोज चौहान, प्रियंका चौहान, दीक्षिता आदि मौजूद रहे।