हॉकी : चौथे स्थान पर रही उत्तराखंड की पुरुष टीम
रुद्रपुर। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष टीम ने चौथा स्थान पाकर फेयर प्ले ट्रॉफी प्राप्त की है। कांस्य पदक के मैच में दिल्ली सचिवालय से पराजित होकर उत्तराखंड टीम को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
भोपाल में मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में चली अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने सभी टीमों को हराते हुए पहली बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उत्तराखंड टीम के कप्तान व उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि उत्तराखंड सचिवालय की टीम ने अपने पूल में छत्तीसगढ़ और राजस्थान को हराकर शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उत्तराखंड की टीम ने क्वार्टर फाइनल में मेजबान मध्यप्रदेश को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। इसके बाद 30 जून को कांस्य पदक के मैच में दिल्ली सचिवालय से पराजित होकर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने अनुशासन में रहते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इससे प्रभावित होकर आयोजन समिति ने उत्तराखंड की टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी से सम्मानित किया। टीम में हॉकी प्रशिक्षक मोहित रावत, हॉकी प्रशिक्षक मोहित सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।