फर्राटा दौड़ में आदित्य और मधु दौड़े सबसे तेज
केंद्रीय संस्कृत विवि के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर की वार्षिक खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ में छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का परिचय दिया।
सोमवार को श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में विभिन्न खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में आदित्य टोडरिया, गौरव अग्रवाल, भास्कर खंकरिया, महिला में मधु, मोनिका, माधुरी, 200 मी. में आदित्य, आशुतोष सेमवाल, भास्कर, 400 मी. में राजेश, राजेश पंत, विशाल अरेला, मनीष भट्ट, 800मी. गौरव डबराल, अनूप भट्ट, सूरज पैन्यूली, 1500 मी. पुरुष में मुकेश नौटियाल, अनूप भट्ट, अभिषेक सती, लंबी कूद पुरुष में अभिषेक कुकरेती, मिहिर धस्माना, आशुतोष सेमवाल, लंबी कूद महिला में मोनिका, माधुरी, चक्का फेंक पुरुष में अभिषेक कुकरेती, गौरव कोठारी, धनंजय देवराड़ी, गोला फेंक पुरुष में प्रियंक पंचभैया, दिव्यांशु खंडूड़ी, तुषार क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। जबकि शतरंज में प्रवीण चमोली विजेता, रोहित लखेड़ा उपविजेता रहे। कैरम महिला में वर्षा, श्रुति, समीक्षा, योग महिला में माधुरी, श्रुति, मधु, योग पुरुष में त्रिलोकेश, भास्कर, राहुल , शारीरिक दक्षता में मिहिर, रोहित, दिव्यांशु प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। बैडमिंटन पुरुष में प्रियंक पंचभैया विजेता व गौरव कोठारी, महिला वर्ग में श्रुति शर्मा विजेता तथा वर्षा उपविजेता रही। कर्मचारी वर्ग शतरंज में डॉ. अमंद मिश्र विजेता व अंकित उपविजेता रहे। जबकि बैडमिंटन में स्वप्निल पांडे विजेता व डॉ. दिनेश पांडे उपविजेता रहे। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत श्लोक अंत्याक्षरी में आयुष, अनिल भट्ट, राहुल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। निबंध में गीतानंद ब्रह्मचारी, दीपक नौटियाल, मोहित शर्मा जबकि एकल अभिनय में दिगंबर रतूड़ी, सागर, मोनिका नौगाई जीते। संस्कृत एकल गीत में धनंजय, श्रुति शर्मा, राहुल सती तथा संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में गीतानंद ब्रह्मचारी, दीपक नौटियाल और पीयूष क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।