Thu. May 1st, 2025

बीएलओ को गरुड़ ऐप का प्रशिक्षण दिया

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तहसील मुख्यालय में सभी बीएलओ को गरूड़ ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें एप को डाउनलोड करने के साथ ही ऑनलाइन सत्यापन की जानकारी भी मुहैया कराई गई।

मास्टर ट्रेनर एसएस तोमर ने बताया कि सभी बीएलओ के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड होना चाहिए, ताकि सभी मतदान केंद्रों का डाटा अपलोड किया जा सके। इसके साथ ही ऐप के जरिए मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी भी अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र वाले सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर सभी बीएलओ गरूड़ ऐप का ही इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा बीएलओ ऑफलाइन भी प्रपत्र छह को भरकर नए मतदाताओं के लिए आवेदन करेंगे। एमटी ने बताया कि त्यूणी तहसील में कुल 44 मतदेय स्थल हैं। उन्होंने बीएलओ को धरातल पर निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए। इस दौरान बीएलओ ने मतदाता सूची बनाने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में आ रही कठिनाइयों की जानकारी दी। इस पर मास्टर ट्रेनर ने उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी, कविता, मातवर सिंह चौहान, जयानंद जोशी, टीकम सिंह रावत, मोहन लाल नौटियाल, सुचित्रा, सुषमा, खजान सिंह नेगी, सुरेंद्र कुमार, गंगा राम, गोविंद राम, जगत राम, पूनम शाही आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *