एशियन के पूर्व छात्र प्रज्ज्वल को अमेजन से मिला 44 लाख का पैकेज
पिथौरागढ़। नगर के द एशियन एकेडमी के पूर्व छात्र प्रज्ज्वल पांडेय को अमेजन से 44 लाख का पैकेज मिलने से विद्यालय में खुशी है। शुक्रवार को संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद ने बताया कि बचपन से ही मेधावी रहे प्रज्ज्वल ने एशियन स्कूल से इंटर की पढ़ाई करने के बाद भीमताल से बीटेक किया और बतौर इंटर्न अमेजन के साथ जुड़े। उनके कार्य से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हें ऑफर दिया है। उन्होंने विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा है। स्वामी वीरेंद्रानंद ने कहा जिन उद्देश्यों को लेकर विद्यालय की स्थापना की गई थी, उसे पाने में विद्यालय कामयाब रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिष्ठित पदों में कार्य कर विद्यालय और सीमांत जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रज्ज्वल के पिता जगदीश पांडेय पूर्ति विभाग से सेवानिवृत्त हो गए हैं। माता गीता पांडेय गृहणी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।