Fri. Nov 15th, 2024

जीवन में सकारात्मकता लाते हैं खेल

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक में 51 वीं देहरादून संभाग स्तरीय ताइक्वांडो अंडर 14 में केवि गोपेश्वर के श्रेय किमोठी ने स्वर्ण, केवि एक रुड़की के मयंक कुमार ने रजत और केवि ओएलएफ देहरादून के रवि ने कांस्य जीता। अंडर 17 (45-48 भार वर्ग) में केवि एक रुड़की के मोहम्मद जकी, अंडर 17 (48-51 वर्ग) में केवि एक रुड़की के हरीश गोदियाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

ताइक्वांडो अंडर 19 में केवि रानीखेत के पंकज सिंह पंवार ने स्वर्ण, केवि हल्द्वानी प्रथम पाली के कुणाल परिहार ने रजत पदक प्राप्त किया। जूडो 14 (25 भार वर्ग) में केवि 1 रुड़की के अंश रावत (30 वर्ग) में निहाल घवारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। (35 वर्ग) में केवि 2 रुड़की के अभय ने रजत पदक प्राप्त किया। इसी के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि आईआईटी के प्रो. मुकेश बरुआ मौजूद रहे। प्राचार्य वीके त्यागी ने कहा कि खेलों से हमें सकारात्मक अवसर मिलते हैं। खेल में हार भी वो पहली सीढ़ी होती है, जब हम सीखते हैं। खेल जीवन के किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, यह एक व्यक्ति को जीवनभर के लिए उपलब्धियों को प्रदान करता है। उप प्राचार्या अंजू सिंह ने कहा कि खेलों में रुचि रखने वाले अच्छे प्रयास के साथ खेलते हैं। संचालन पूनम कुमारी और बीना कर्नाटक ने किया। प्रतियोगिता में देहरादून संभाग के करीब 25 केंद्रीय विद्यालयों के जूडो, ताइक्वांडो, कबड्डी तथा शूटिंग के 150 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *