मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो थाइलैंड और ऑस्ट्रेलिया को दौरे में टीम के साथ नहीं होंगे। वो इस दौरान अपने क्लब के लिए कोई मैच नहीं खेलेंगे। नए सीजन की शुरुआत से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम बैंगकॉक में लिवरपूल के खिलाफ 12 जुलाई को खेलेगी। इसके बाद उसे मेलबर्न विक्टरी और क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ मैच खेलना है। 23 जुलाई को इस टीम का सामना पर्थ में एश्टन विला के साथ होगा।
रोनाल्डो ने अपने परिवार से जुड़े काम निपटाने के लिए छुट्टी मांगी थी और उन्हें यह छुट्टी दे दी गई है। कुछ समय पहले ही खबरें आई थीं कि 37 साल के रोनाल्डो अब मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। इसके बाद वो लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोनाल्डो चैंपियंस लीग में खेलना चाहते हैं और मैनचेस्टन यूनाइटेड की टीम इस लीग में जगह नहीं बना पाई है। इस वजह से वो अपना क्लब बदलना चाहते हैं।
हालांकि, क्लब से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार रोनाल्डो अब तक दूसरे क्लब के साथ जुड़ने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। अभी उनके अनुबंध में एक साल बचा हुआ है। अभी यह भी तय नहीं है कि वो कब अपनी टीम के साथ वापस जुड़ेंगे और मैच खेलेंगे।