Sat. May 3rd, 2025

पारथा गांव में पौंधों का किया रोपण किया

पारथा गांव में पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह के सहयोग से अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों ने सैकड़ों पौधे रोपे। बीडीओ श्रीपति लाल ने पौधारोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

पर्यावरण के प्रति लोगों में अलख जगाने के लिए बलवंत सिंह गांवों में निशुल्क पौधे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारथा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से पौधे रोपे गए। कहा कि जिस तरह से आज पर्यावरण दूषित हो रहा है उसे पौधेरोपकर ही संतुलित किया जा सकता है। इस दौरान हुई गोष्ठी में प्रधान प्रमिला देवी, सरपंच लक्ष्मी देवी, उपप्रधान मोहन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सुदर्शन नेगी, युवक मंगल दल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष हरमा देवी, युवा कल्याण अधिकारी आदि ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। पौधरोपण करने वालों में नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, दलबीर सिंह, प्रताप सिंह, त्रिलोक सिंह, नारायण सिंह, जयवीर सिंह और अनीता देवी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *