बांग्लादेश ने किया 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल, लेकिन फिर भी मिली हार, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज
वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज ने 18.2 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो कप्तान निकोलस पूरन रहे. निकोलस पूरन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज किया अपने नाम
इस तरह मेजबान वेस्टइंडीज ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अफीफ हुसैन ने 38 गेंद पर 50 रन बनाए. वहीं, लिटन दास ने 41 गेंद पर 49 जबकि कप्तान महमदुल्लाह ने 22 रनों का योगदान दिया. इस तरह बांग्लादेश ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही.
बांग्लादेश के कप्तान ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया
वेस्टइंडीज की टीम 22 रन 2 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन काइले मेयर्स ने 38 गेंद पर 55 रन बनाकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने महज 39 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. दरअसल, इस मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन वेस्टइंडीज टीम ने इसके बावजूद मैच अपने नाम कर लिया.