Thu. May 1st, 2025

बीएचईएल ने फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट चालू किया

बीएचईएल ने तेलंगाना के एनटीपीसी रामागुंडम में 100 मेगावाट क्षमता वाले फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट को सफलतापूर्वक चालू किया है। यह भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट है। यह संयंत्र प्राकृतिक जलाशय में स्थापित होने के कारण मूल्यवान भू-संसाधन की बचत करता है और कम वाष्पीकरण होने से जल संरक्षण भी करता है।

सौर पीवी मॉड्यूल इलेक्ट्रिकल्स और फ्लोटर्स की ले-आउट और व्यवस्था वाला यह संयंत्र स्वच्छ विद्युत उत्पादन करते हुए जलीय पारिस्थिति तंत्र के संरक्षण को भी सुनिश्चित करेगा। इस सौर संयंत्र के सभी प्रमुख घटक दृव्य जैसे सौर पीवी मॉड्यूल, फ्लोटर्स बायो, डिग्रेडेबल प्राकृतिक एस्टर तेल से भरा इन्वर्टर, ड्यूटी, ट्रांसफार्मर, केबल इत्यादि स्वदेशी हैं। ये भारत सरकार के मिशन मेक इन इंडिया अभियान में योगदान हैं। वहीं बीएचईएल ने 10 महीनों में 3 फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं को चालू करने की विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *