पिथौरागढ़। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने शुक्रवार को जलागम विकास परियोजना समिति के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (जलागम विकास घटक-2) की बैठक ली। इसमें जिला जलागम विकास परियोजना समिति के सदस्यों ने जलागम विकास घटक-2 परियोजना के तहत जिले में किए जाने वाले विकास कार्यों के मदों पर विचार विमर्श किया। बताया कि इस परियोजना के लिए 62 करोड़ रुपये मिले हैं जिससे बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ के गांवों में निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
जिला सभागार में हुई बैठक में डीएम डॉ. आशीष ने परियोजना निदेशक जलागम परियोजना अनिल कुमार टम्टा से कहा कि जलागम विकास घटक-2 परियोजना में कार्य प्रस्तावित किए जाएं। परियोजना के तहत बड़े प्रोजेक्ट को महत्व दिया जाए। जलागम परियोजना में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए आजीविका संबंधी कार्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा। ऐसे लोगों को योजना से लाभान्वित करने के लिए पांच-पांच लोगों के समूह बनाने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि समूहों को ऐसी आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जाए कि योजना से मिली वस्तु और सहायता को पात्र लोगों में बराबर बांटा जा सके। डीएम ने परियोजना में मत्स्य तालाब, फल संरक्षण इकाई, उन्नत कृषि यंत्र वितरण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, जल संग्रहण जैसे कार्यों को महत्व दिया जाए। बैठक में डीएफओ कोको रोसे, परियोजना निदेशक जलागम परियोजना अनिल कुमार टम्टा, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा मौजूद रहे।