डेंगू की रोकथाम को जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया
बरसाती सीजन में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य महकमा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाएगा। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व फागिंग की जाएगी।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, नगर पालिका के कर्मियों को व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी में आइसोलेशन बेड तैयार करने एवं पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन का स्टॉक रखने के लिए कहा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घरों एवं दफ्तरों में कूलर, टंकी, गमले, टायर अथवा अन्य टूटे फूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी की नियमित साफ सफाई जरूरी है। सार्वजनिक स्थानों पर भी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा करने पर जोर दिया गया। शिक्षा विभाग विद्यालयों में छात्रों को डेंगू के प्रति जागरूक करेगा। जल संस्थान को पेयजल टैंकों में नियमित क्लोरिनेशन करना होगा। होटल, वाणिज्य संस्थानों को भी डेंगू की रोकथाम को लेकर एडवाइजरी जारी की जाएगी।