बॉक्सिंग में तनुज और मुस्कान का पंच पड़ा भारी
बेतालघाट (नैनीताल)। राज्य स्तरीय चार दिवसीय बालक, बालिका जूनियर वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन देहरादून के तनुज भंडारी और पिथौरागढ़ की मुस्कान ने जीत दर्ज की।
बेतालघाट सेवा समिति की ओर से यहां प्रेम भवन में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को महंत रविशंकर महाराज और बेतालघाट सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल अरोरा ने किया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 13 टीमें और तीन स्पोर्ट्स कॉलेज के 100 बालक और 35 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही है।
शुक्रवार को बालक वर्ग का पहला मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और कोर्स कॉलेज कोटद्वार के बीच खेला गया। इसमें देहरादून के तनुज भंडारी विजयी रहे जबकि बालिका वर्ग में स्पोर्ट्स क्लब पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स क्लब देहरादून के बीच खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ की मुस्कान ने जीत दर्ज की। समिति अध्यक्ष राहुल अरोरा ने बताया कि बच्चों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें एक मंच मिलेगा। इस दौरान उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकर्जी निर्माण, कोच डीसी भट्ट, जनार्दन वल्दिया, बीएस रावत, ललित कुंवर, श्याम सिंह डांगी, आरएस नेगी, जीवन, प्रकाश, पुष्पा धर्मवाल आदि मौजूद रहे।