Fri. Nov 15th, 2024

17 महीने और 16 पारियों के बाद स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, जो रूट के बराबर पहुंचे, कोहली को पीछे छोड़ा

दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में एक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का बल्ला आखिरकार टेस्ट में गरजा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (आठ जुलाई) को गाले में शानदार शतक लगाया। स्मिथ ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 28वां शतक लगाया। सबसे ज्यादा शतकों के मामले में स्मिथ ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

जो रूट ने एजबेस्टन में पांच जुलाई को समाप्त हुए टेस्ट मैच में 28वां शतक लगाकर विराट और स्मिथ को पीछे छोड़ा था। अब तीन दिन बाद ही स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली। कोहली के नाम 27 शतक हैं। फैब-4 (दुनिया के चार बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज) में सबसे ज्यादा शतकों की लिस्ट में रूट और स्मिथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। कोहली दूसरे और विलियमसन (24 शतक) तीसरे पायदान पर हैं।

इस मामले में कोहली के बराबर पहुंचे स्मिथ
स्मिथ ने 17 महीने और 16 पारियों के बाद टेस्ट में शतक लगाया है। उन्होंने पिछला शतक सिडनी में भारत के खिलाफ सात जनवरी 2021 को लगाया था। उसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सात अर्धशतक लगाए। इस दौरान एक बार नर्वस नाइंटीज का भी शिकार हुए थे। स्मिथ का विदेशी जमीन पर यह 14वां शतक है। इस मामले में फैब-4 के कोहली की उन्होंने बराबरी की। कोहली ने विदेश में 14, रूट और विलियमसन ने 11-11 शतक लगाए हैं।
विदेश में सचिन के नाम सबसे ज्यादा शतक
विदेश में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 1989 से 2012 के बीच 106 टेस्ट की 176 पारियों में 29 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं। उन्होंने 76 टेस्ट में 133 पारियों में 18 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओवरऑल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें रिकी पोंटिंग (41 शतक) पहले स्थान पर हैं। स्मिथ अब सयुंक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी शतक
रिकी पोंटिंग 41
स्टीव वॉ 32
मैथ्यू हेडन 30
डॉन ब्रैडमैन 29
माइकल क्लार्क 28
स्टीव स्मिथ 28
एलेन बॉर्डर 27

वॉर्नर का नहीं चला बल्ला
मैच में कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अनुभवी डेविड वॉर्नर का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह पांच रन बनाकर कसुन रजीथा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उस्मान ख्वाजा ने 37 रन की पारी खेलकर टीम को 70 रन तक पहुंचाया। ख्वाजा और मार्नश लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। ख्वाजा को रमेश मेंडिस ने क्लीन बोल्ड किया।

लाबुशेन का विदेश में पहला शतक
दो विकेट गिर जाने के बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। लाबुशेन ने 104 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर में विदेशी जमीन पर पहला शतक है। 28 टेस्ट में वह सात शतक लगा चुके हैं। लाबुशेन को प्रभात जयसूर्या ने डिकवेला के हाथों स्टंप कराया। ट्रेविस हेड 12 और कैमरून ग्रीन चार रन बनाकर प्रभात का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 298 रन बनाए। स्मिथ 109 और एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *