17 महीने और 16 पारियों के बाद स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक, जो रूट के बराबर पहुंचे, कोहली को पीछे छोड़ा
दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में एक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का बल्ला आखिरकार टेस्ट में गरजा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (आठ जुलाई) को गाले में शानदार शतक लगाया। स्मिथ ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 28वां शतक लगाया। सबसे ज्यादा शतकों के मामले में स्मिथ ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
जो रूट ने एजबेस्टन में पांच जुलाई को समाप्त हुए टेस्ट मैच में 28वां शतक लगाकर विराट और स्मिथ को पीछे छोड़ा था। अब तीन दिन बाद ही स्मिथ ने उनकी बराबरी कर ली। कोहली के नाम 27 शतक हैं। फैब-4 (दुनिया के चार बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज) में सबसे ज्यादा शतकों की लिस्ट में रूट और स्मिथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। कोहली दूसरे और विलियमसन (24 शतक) तीसरे पायदान पर हैं।