Fri. Nov 15th, 2024

टेस्ट में अगर अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो T20 में विराट कोहली को क्यों नहीं’, कपिल देव का बड़ा बयान

विराट कोहली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. दरअसल, 1 साल से पहले तक यह सोचा तक नहीं जा सकता था कि विराट कोहली  को किसी फॉर्मेट में जगह नहीं मिले, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि टी20 टीम में इस बल्लेबाज की जगह पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, पिछले 3 साल में विराट कोहली किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाने में नाकामयाब रहे हैं, यह इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए खतरे की घंटी है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.

‘विराट कोहली को टी20 टीम से निकालने में कोई बुराई नहीं’

कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया जा सकता है तो विराट कोहली को टी20 में क्यों नहीं?. उन्होंने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि विराट कोहली को टी20 टीम से बाहर करना मजबूरी है. अगर टेस्ट क्रिकेट में नंबर-2 गेंदबाज रवि अश्विन को टीम से बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली के साथ टी20 में ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है. दरअसल, जब कपिल देव से पूछा गया कि क्या विराट कोहली को भारतीय टी20 टीम से निकाला जा सकता है?. तो कपिल ने इस सवाल के जवाब में यह बात कही.

‘विराट कोहली ने अपने खेल से अपना नाम बनाया है’

1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया फॉर्म वैसा नहीं है, जैसा हम सालों से देखते आए हैं. कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली ने अपने खेल से अपना नाम बनाया है, लेकिन अब वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि भारतीय किलाड़ियों के बीच हेल्दी कम्पीटिशन होना चाहिए. युवा खिलाड़ियों के बीच पॉजिटिव सेंस में कम्पीटिशन की भावना आए कि बेहतर प्रदर्शन कर विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की जगह पर खेल सकता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *