प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दो जगह से लिए नमूने
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो सदस्य टीम सोमवार सुबह लक्सर पहुंची। टीम शिकायत पर यहां पहुंची थी। उन्होंने दो जगहों से पानी के नमूने लिये।
आरबीएनएस शुगर मिल द्वारा लगाई गई शराब फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी की जांच की। टीम ने दो जगहों से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। लक्सर निवासी प्रवीण चौधरी ने शराब फैक्ट्री से लक्सर क्षेत्र में प्रदूषण होने की शिकायत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से की थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर मंगलवार को टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम के प्रभारी सुभाष पंवार ने बताया कि नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।