प्रशिक्षण:बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता प्रशिक्षण का समापन
सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी राउमावि में 4 जुलाई से चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हो गया। समापन अवसर पर सीबीईओ मुरारीलाल जांगिड़ ने कहा कि प्रशिक्षण में दिए गए नवाचारों का सभी अपने कार्यक्षेत्र में उपयोग करें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद प्रसाद दीक्षित ने बताया कि एनईपी एक राष्ट्रीय मिशन है और इसे पूरा करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की ही है, इस पर सभी को खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए।
पूर्व नोडल प्रधानाचार्य देवीलाल मीणा ने कहा कि सैद्धांतिक ज्ञान को जमीनी स्तर पर लागू करने की जरूरत है। एसीबीईओ महेश मीणा ने शिविर में सीखी गई विधाओं का छात्र हित में प्रयोग करने का आग्रह किया वहीं मंच संचालन सुल्तान सिंह ने किया। इस मौके पर पवनकुमार जाट, संजय बैरवा, घनश्याम बैरवा, रामावतार धाकड़, मनोज मथुरिया, महेंद्र गुर्जर सहित प्राथमिक स्तर पर शिक्षण करवाने वाले करीब 150 शिक्षक मौजूद थे