Sat. Nov 16th, 2024

सरकारी योजनाओं का लाभ:गोपीपुरा के 121 लोगों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

देवली एसडीएम भारत भूषण गोयल के नेतृत्व में शनिवार को ग्राम पंचायत पनवाड़ के गोपीपुरा में 121 लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पाए जाने पर लाभान्वित करवाने के लिए उन्हें चिह्नित कर सर्वे से जोड़ा है। एसडीएम भारत भूषण गोयल को जानकारी मिली कि गोपीपुरा में रह रहे 121 परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं। एसडीएम सर्वे के तहत अधिकारियों के साथ गोपी पूर्व पहुंचे। सर्वे दल में विकास अधिकारी, तहसीलदार, सीबीईओ, सहायक विकास अधिकारी, गिरदावर, पटवारी, महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थे।

जो डोर टू डोर जाकर वंचित लाभार्थियों को चिह्नित कर रहे हैं। सर्वे के दौरान प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार की योजनाओं पेंशन, पालनहार,खाद्य सुरक्षा, नरेगा जॉब कार्ड से वंचित लाभार्थियों को चिह्नित किया। सर्वे के माध्यम से इन्हें उक्त योजनाओं से लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान एसडीएम भारत भूषण गोयल ने कहा कि ऐसे वंचितों को लाभ दिलाने में ग्रामीण भी पीछे नहीं रहें उन्हें कोई जानकारी मिलती है ताे सूचना दें ताकि इस सर्वे के माध्यम से जोड़कर लाभान्वित करवाने में कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *