बीडीओ एपीओ:डेढ़ माह में लगे 3 बीडीओ, चार बार बदला चार्ज, 1 को 3 दिन में ही किया एपीओ
टोंक अलीगढ़ पंचायत समिति कार्यालय में पिछले डेढ़ माह में तीन बीडीओ बदल गए। इस दौरान बीडीओ के चार्ज की चार बार अदला-बदली भी हो गई। एक बीडीओ तो पदभार ग्रहण करने के 2 दिन बाद ही एपीओ हो गए। अब तक पंचायत समिति में बीडीओ स्थाई नहीं हाेने से क्षेत्र का विकास थम सा गया है।
अलीगढ़ पंचायत समिति कार्यालय में पिछले लगभग साढ़े 3 वर्षों में बीडीओ का स्थाई चार्ज केवल एक वर्ष से ज्यादा बृजलाल लाल मीणा के पास ही रहा अन्यथा उससे पूर्व कई विकास अधिकारी बदल गए एवं लगभग ढाई सालों में यहां बीडीओ का अधिकतर अतिरिक्त चार्ज ही रहा। लगभग 1 वर्ष से बीडीओ का स्थाई चार्ज रहा तो विकास गति पकड़ने लगी ही थी, कि सरकार द्वारा 27 अप्रैल को जारी की गई तबादला सूची में विकास अधिकारी को बदल दिया गया। हालांकि 20 जून तक विकास अधिकारी बीएल मीणा ही पद पर बने रहे। 20 मई को विकास अधिकारी अमीर अली ने पंचायत समिति का कार्यभार ग्रहण किया। मगर वह भी विशेष तबादला सूची के तहत जून माह में तबादला करवा कर चले गए। कुछ दिनों के लिए चार्ज सहायक अभियंता प्रेम चंद बैरवा के पास रहा। बाद में सरकार के आदेश पर 4 जुलाई को पंचायत समिति बीडीओ के पद पर विक्रम सिंह गुर्जर ने ज्वाइन कर लिया। मगर ज्वाइनिंग के दो दिन बाद ही विक्रम सिंह गुर्जर को एपीओ कर दिया गया।
उनके स्थान पर विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा को लगाया गया। मगर उन्होंने अब तक ज्वाइन नहीं किया है। जिस पर 7 जुलाई को सहायक अभियंता प्रेम चंद बैरवा को फिर सौंप दिया। सहायक अभियंता प्रेम चंद बैरवा अधिशासी अभियंता के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं। लेकिन अभी रिलीव नहीं होने के कारण सहायक अभियंता का कार्य देख रहे हैं। बार-बार बीडीयो को हटाने से पंचायत समिति में कई काम अटके हुए हैं। साथ ही विकास का काम भी प्रभावित हो रहा है। लोगो के काम समय पर नहीं हो रहे हैं।