नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट के छात्रों ने इस बार जॉब प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड कायम किया है। विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बायजूज, प्रोपशोप, जस्ट डायल, शेयरबुल्स, ग्रोथ मैक्सिमाइजर, ऑनग्रिड, ग्रोथएरो, इंटेलीपात एवं पिंक्लिक आदि कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न स्ट्रीम के एमबीए और बीबीए के 85 छात्रों को पहले चरण में लगभग चार लाख से 10 लाख रुपये तक औसत पैकेज के साथ नियुक्ति पत्र सौंपे।
कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने छात्रों की इस सफलता पर बधाई देते हुए उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी है। विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में कुल 85 छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं। मैनेजमेंट विभाग के इतिहास में पहला मौका है कि जब इतने छात्रों को नौकरियों के प्रस्ताव मिले हैं।
दूसरे चरण के लिए भी अनेक कंपनियां रुचि दिखा रही हैं। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने कहा कि जिस तरह से इस साल छात्रों ने जॉब प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, यह काफी गर्व की बात है। छात्रों को उनकी सफलता पर निदेशक भीमताल परिसर प्रो. पीसी कविदयाल, वित्त नियंत्रक अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचसीएस बिष्ट, निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो. ललित तिवारी, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, विधान चौधरी, प्रकाश पांडेय, नवीन पनेरु आदि ने बधाई दी है।
इन कंपनियों में मिली नौकरी
नैनीताल। प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. आशीष बिष्ट और सहायक प्राध्यापक रोहित चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम चरण में बायजूज ने 14, प्रोपशोप ने 14, जस्ट डायल ने छह, शेयरबुल्स ने 24, ग्रोथ मैक्सिमाइजर ने दो, ऑनग्रिड ने छह, ग्रोथएरो ने दो, इंटेलीपात ने पांच एवं पिंक्लिक ने 10 विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।