Sat. Nov 16th, 2024

दिनेशपुर कप में कोटद्वार को हराकर कार्बेट एफसी बना विजेता

दिनेशपुर। दिनेशपुर कप की खिताबी भिड़ंत में उत्तराखंड कॉर्बेट एफसी ने लखनपुर एफसी कोटद्वार की टीम को 5-0 से पराजित करके चमचमाती ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये की धनराशि पर कब्जा किया। कॉर्बेट एफसी के अर्जुन प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। फुटबॉल प्रतियोगिता में नेपाल सहित पंजाब, उत्तराखंड, यूपी को मिलाकर कुल चार राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया।

पवित्र यंग क्लब की ओर से आयोजित सुधांशु मंडल मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, दिनेशपुर कप में फाइनल मुकाबला खेला गया। रविवार देर शाम खुदीराम बोस स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों की मौजूदगी में फ्लड लाइट की रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में शुरू से ही कॉर्बेट एफसी ने अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर से पहले दो गोल करके बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद कोटद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके मैच में वापसी का प्रयास किया। कॉर्बेट एफसी के रक्षापंति के खिलाड़ियों ने हर हमले को नाकाम किया। बाद में कॉर्बेट एफसी ने लगातार तीन गोल करके 5-0 से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया।

शानदार प्रदर्शन के लिए कार्बेट एफसी के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी अर्जुन मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके अलावा कोटद्वार के पीयूष पाल प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर, कॉर्बेट एफसी के अभय बिष्ट बेस्ट गोलकीपर और कॉर्बेट एफसी के करण टूर्नामेंट के बेस्ट शूटर चुने गए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडेय, विधायक शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रतियोगिता के प्रायोजक भाजपा नेता हिमांशु सरकार, नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सरकार, बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह, विजय मंडल सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपये के चेक के अलावा ट्रॉफी प्रदान की। उप विजेता कोटद्वार को 11 हजार रुपये के चेक के साथ ट्रॉफी दी गई।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *