Sat. Nov 16th, 2024

देवीधार मेले में हुई निबंध लेखन और वॉलीबाल प्रतियोगिता

लोहाघाट (चंपावत)। देवीधार के देवी महोत्सव में छात्र-छात्राओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के कारण यहां काफी रौनक बनी है। महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता सचिव प्रकाश राय, शिक्षक नरेश राय के संचालन में छात्र-छात्राओं की शैक्षिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

माध्यमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में निहारिका फर्त्याल, विजेता अधिकारी, आयुषी अधिकारी, सीनियर वर्ग में सृष्टि बोहरा, निकिता बिष्ट, इशिता मेहता पहले दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। प्राथमिक वर्ग की कुर्सी दौड़ में प्रशांत जजरिया, समर बिष्ट, दक्ष पाटनी, बालिकाओं में दीपिका धौनी, शैलीन टम्टा, गंगा मंगोला, जूनियर वर्ग की बालकों की कुर्सी दौड़ में समीर सिंह, चंचल अधिकारी, आकाश सिंह, बालिकाओं में सिमरन बोहरा, बबीता राय, साक्षी वर्मा, प्राथमिक वर्ग की चित्रकला में शिवांश बोहरा, आराध्या भट्ट, खुशी कुंवर पहले दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।

जूनियर वर्ग में गुंजन भंडारी ने पहला, सौम्या पंत, तन्वी जोशी ने दूसरा, आजमी कैसर, आयुष कुमार ने तीसरा स्थान पाया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष जुकरिया ने किया। इसमें लोहाघाट क्लब ने पाटी, चंपावत ने कलीगांव, सैलानीगोठ ने डीएवी, रत्नाकर टनकपुर ने रायनगर चौड़ी बी टीमों को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन में ग्राम प्रधान जितेंद्र राय, जगदीश अधिकारी, हेम पाठक, मयंक बिष्ट, रोहित छतोला, करन राय, अरुण राय आदि सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *