Fri. Nov 15th, 2024

पीसीबी की टीम ने लक्सर में पानी के नमूने लिए

लक्सर चीनी मिल की शराब फैक्ट्री और खाद प्लांट से फैल रहे प्रदूषण की शिकायत पर पीसीबी की टीम ने जांच की। टीम ने पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

शुगर मिल ने अपने परिसर में शराब फैक्ट्री लगा रखी है। साथ ही मिल की प्रेसमड (मैली) से जैविक खाद बनाने का प्लांट भी मिल के परिसर में लगा हुआ है। पूर्व में चीनी मिल के कर्मचारी रहे प्रवीण कुमार काफी समय से खाद प्लांट और शराब की फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण को लेकर शिकायत कर रहे हैं। शिकायत पर स्थानीय स्तर से कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 27 मई को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इसकी ऑनलाइन शिकायत की थी। आरोप था कि शराब की फैक्ट्री और प्लांट के प्रदूषण से नगर और आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी सुभाष पंवार और वैज्ञानिक अजीत सिंह की दो सदस्यीय टीम लक्सर पहुंची और आरोपों की जांच की। टीम ने मिल परिसर में लगे सार्वजनिक हैंडपंप के साथ ही शराब की फैक्ट्री के बगल से गुजर रहे नाले से पानी के सैंपल लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *