Sat. May 3rd, 2025

गढ़वाल विवि में कक्षाओं को विधिवत संचालित किया जाए

एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के जय हो छात्र संगठन एवं आइसा द्वारा गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू से वार्ता करते हुए जल्द विवि में छात्रों की कक्षाओं का विविधत संचालन किये जाने की मांग की है। कहा कि विवि में कक्षाओं का विविधत संचालन न होने के कारण छात्रों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

जय हो छात्र संगठन के संयोजक सुधांशु थपलियाल ने वार्ता के दौरान कहा कि विवि के छात्रों की कक्षाओं का विधिवत संचालन नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्रों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। मास कम्युनिकेशन विभाग कक्षाओं का विधिवत संचालन न होने के कारण छात्र पूर्ण रूप से परीक्षा के लिए तैयार नहीं है। छात्रों के असाइनमेंट व प्रोजेक्ट वर्क के रूप में आंतरिक परीक्षाएं संपन्न करायी जाए। चौरास परिसर में छात्रों के लिए पानी की भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। यहां वाटर कूलर से लेकर पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। आइसा नेता अंकित उछोली ने कहा कि मॉसकाम विभाग में प्रयोगात्मक कक्षाओं का संचालन भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। कहा कि विभाग में छात्रों के प्रति उदासीन और नकारात्मक रवैये वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। वार्ता में डीएसडब्ल्यू प्रो. नेगी ने छात्रों की समस्याओं पर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। वार्ता में वीरेन्द्र बिष्ट, सम्राट राणा, रोबिन असवाल, आशु नेगी, मयंक बिष्ट, दीक्षा, महिमा, ज्योति आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *