सुलेख प्रतियोगिता में प्रांजलि, आमिया और महक ने बाजी मारी
लोहाघाट (चंपावत)। देवीधार की पहाड़ी पर आयोजित देवी महोत्सव के चौथे दिन विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और शील्ड भेंट की गई।
सुलेख प्रतियोगिता में प्रांजलि प्रथोली, आमिया जोशी, महक मेहता, मैराथन में राखी डांगर, अनामिका बिष्ट, दिव्यांजलि, किरन राय, नेहा मंगोला, स्नेहा मेहरा, प्रियांशु अधिकारी, ललित सामंत, दीपांशु कुमार, अजय सिंह मंगोला, प्रियांशु ढेक, निखिल ओली, सामान्य ज्ञान में सिद्धांत उप्रेती, दिव्या गड़कोटी, ऐश्वर्य शर्मा, आदित्य राय, राहुल भट्ट, दिव्यांश गड़कोटी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। आयोजन समिति ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।
वालीबॉल के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रत्नाकर क्लब टनकपुर ने सैलानीगोठ क्लब को 25-17, 27-17, 25-22 और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रायनगर चौड़ी क्लब ने लोहाघाट क्लब को 25-22, 25-23, 26-24 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में रत्नाकर क्लब टनकपुर ने रायनगर चौड़ी को पराजित कर ट्रॉफी जीती। रेफरी जगदीश अधिकारी, हेम पाठक रहे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में प्रकाश राय, नरेश राय ने संचालन किया। आयोजन में जीवन राय, जसवंत खड़ायत, नीरज राय, अखिल राय आदि ने सहयोग किया